lucknow. बसपा सुप्रीमों मायावती ने निकाय चुनाव में मिली दो सीटों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि हमे और भी सीटें मिल सकती थी लेकिन बीजेपी ने निकाय चुनाव में धांधली कराकर नतीजों को अपने पक्ष में कर लिया। उन्होंने बीजेपी पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा, चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में और सकारात्मक आ सकते थे लेकिन बीजेपी ने ईवीएम में छेड़छाड़ कराकर नतीजों को पलट दिया। बता दें कि बीएसपी ने महापौर की कुल 16 सीटों में से दो सीटों पर कब्जा जमाया। मेरठ और अलीगढ़ के मेयर पद पर बसपा के उम्मीदवार जीते है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर के गुरु बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद के अंतिम दर्शन को पहुंची मायावती ने कहा कि ईवीएम की वजह से उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में सिर्फ दो सीटों में सिमटकर रह गयी। आगे उन्होंने कहा कि वोटर मजबूती से हमारे साथ खड़ा है और लोकसभा के नतीजे बीएसपी के पक्ष में होंगे। मायावती ने बीजेपी पर यूपी निकाय चुनाव देरी से कराने का भी आरोप लगाया।
इस दौरान मायावती ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा, 'यदि वह लोकतंत्र में यकीन करती है तो चुनाव ईवीएम के बदले बैलेट पेपर से करवाए। अगला लोकसभा चुनाव 2019 में है और यदि बीजेपी में साहस है तो वह बैलेट पेपर से चुनाव करके दिखाए। मैं यकीन के साथ कहती हूं कि बीजेपी कभी नहीं जीत पाएगी।'
2nd December, 2017