इटावा. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा- "सपा गुजरात चुनाव में 5 सीट हार जाएगी।" वहीं, स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की हार पर उन्होंने अखिलेश के सर इसका ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा , "सपा में एकता नहीं है। अगर निकाय चुनाव में शिवपाल यादव को जिम्मेदारी देकर चुनाव लड़ा जाता, तो रिजल्ट बेहतर आते। पार्टी में एकता नहीं है। इस वजह से निकाय चुनाव में अच्छा नहीं कर सके।" मुलायम शनिवार को इटावा पहुंचे थे और वो यहां मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
गुजरात में 5 विधानसभा सीटों पर लड़ रही है सपा
गुजरात विधानसभा की पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी का दावा है कि इन पांच सीटों पर कैंडिडेट की अच्छी पकड़ है और सपा की जीत पक्की है।
वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 4 से 7 दिसम्बर तक गुजरात विधानसभा चुनावों में सपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने भी पहुंचे थे और अहमदाबाद में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया था।
बता दे, गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर मतदान हुआ था। वहीं, दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा।
'
योगी सरकार से सब परेशान
मुलायम सिंह यादव ने योगी सरकार पर हमला कर हुए कहा- "योगी सरकार से यूपी में सभी परेशान हैं। किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार 8 महीने से क्या कर रही है, यह किसी को पता नहीं है। सपा सरकार में कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता जैसी तमाम योजनाएं लागू थीं।"
10th December, 2017