मिर्ज़ापुर। शहर के कई इलाकों में इस तरह अतिक्रमण की जंग लग गई है कि छूटने का नाम ही नहीं ले रही। शहर का कटरा कोतवाली क्षेत्र का टटहाई रोड इलाका पूरी तरह अतिक्रमण की भेट चढ़ चुका है। शहर के बीचों बीच का इलाका होने की वजह से यहां आवाजाही बराबर लगी रहती है। खोवमंडी और सब्जी मंडी का मुख्य मार्ग होने के कारण यहां यातायात पूरी तरह बाधित रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दूकानदारों ने अपनी दुकान इस तरह सड़कों पर लगा ली हैं जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। और घंटों जाम लगा रहता हैं। जाम की वजह से वायु और ध्वनि प्रदूषण भी इस इलाके में बहुत ज्यादा रहता है। जिसका बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता हैं। लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस से भी शिकायत की गई लेकिन स्थिति वही ढाक के तीन पात है।
यूपी के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ में मंगलवार को कहा कि व्यापारी अतिक्रमण ना करें नहीं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चंद लोगों के अतिक्रमण करने से शहर के लोगों का मौलिक अधिकार नहीं छिना जा सकता। हर किसी को अतिक्रमण से परेशानी हो रही है। मंत्री के चेतावनी के बावजूद भी शहरों में अतिक्रमण पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।
14th December, 2017