लखनऊ। प्रदेश सरकार ने एक दिन पहले 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद बृहस्पतिवार को 70 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। इनमें 33 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी व 40 डिप्टी कलेक्टर शामिल हैं। इन तबादलों में शासन व निदेशालय स्तर पर भी कुछ बदलाव हुए हैं। बहराइच और रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी भी बदले गए हैं।
शासन ने इन तबादलों में विभिन्न स्तर से मिली शिकायतों और फीडबैक के अलावा जिलों में प्रशासनिक कामकाज के लिहाज से रिक्त पदों को भरने का प्रयास किया है। पिछले दिनों प्रशिक्षण पूरा कर तीन महीने के लिए नगर निगमों में अपर नगर आयुक्त के पद पर तैनात किए गए डिप्टी कलेक्टरों को भी जिलों में तैनाती दे दी गई है। शासन में विशेष सचिव परती भूमि विकास राकेश वर्मा को विशेष सचिव परिवहन, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अनीता वर्मा सिंह को विशेष सचिव सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास तथा संयुक्त सचिव खादी ग्रामोद्योग कमेंद्र सिंह को मुख्य महाप्रबंधक राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। सहायक निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार रश्मि सिंह को भी हटा दिया गया है। उनके स्थान पर लखनऊ के एडीएम वित्त एवं राजस्व शत्रुघ्न सिंह को तैनाती दी गई है।
अपर आयुक्त झांसी सोबरन सिंह को आयुर्वेद निदेशालय लखनऊ में अपर निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार को हटाकर इसी पद पर रायबरेली तथा शासन में विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण राम चंद्र को बहराइच का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
शासन ने सहकारिता चुनाव और मतदाता पुनरीक्षण अभियान के मद्देनजर सभी स्थानान्तरित अधिकारियों को हर हाल में 23 दिसंबर तक कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी गई है कि नई तैनाती पर तय समय सीमा में कार्यभार ग्रहण न करने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ये हैं उन अधिकारियों के नाम...
देवेंद्र कुमार- (वर्तमान तैनाती) सहायक नगर आयुक्त कानपुर- (नवीन तैनाती) उप जिलाधिकारी, औरैया
गुलाब चंद्र- (वर्तमान तैनाती) अपर जिलाधिकारी, जालौन- (नवीन तैनाती) उपर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद
सतीश पाल- (वर्तमान तैनाती) अपर जिलाधिकारी, एटा- (नवीन तैनाती) अपर जिलाधिकारी, कानपुर
सुरेश कुमार पाल- (वर्तमान तैनाती) सहायक नगर आयुक्त झांसी- (नवीन तैनाती)उप जिलाधिकारी हमीरपुर
दिग्विजय प्रताप सिंह- (वर्तमान तैनाती) सहायक नगर आयुक्त बरेली- (नवीन तैनाती)उप जिलाधिकारी हरदोई
संदीप कुमार वर्मा- (वर्तमान तैनाती) सहायक नगर आयुक्त अलीगढ़- (नवीन तैनाती) उप जिलाधिकारी चित्रकूट
राकेश कुमार- (वर्तमान तैनाती) सहायक नगर आयुक्त सहारनपुर- (नवीन तैनाती) उप जिलाधिकारी बांदा
विकाश कश्यप- (वर्तमान तैनाती) सहायक नगर आयुक्त अलीगढ़- (नवीन तैनाती) उप जिलाधिकारी जालौन
ओम प्रकाश गुप्ता- (वर्तमान तैनाती) उप जिलाधिकारी, (नवीन तैनाती) हरदोई- उप जिलाधिकारी, कन्नौज
22nd December, 2017