गोंडा। जिलें के एक सरकारी स्कूल में जब दो आईएएस अधिकारी क्लास लेने पहुंचे तब सबकी आखें चकाचौंध रह गयी। शहर के फख़रुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में बड़ी संख्या में मौजूद बच्चों को जिलें के आईएएस अधिकारी (सीडीओ) दिव्या मित्तल और (एसडीएम) आईएएस अर्चना वर्मा ने बच्चों की अँग्रेजी और हिन्दी की क्लास ली।
सुबह करीब 10 बजे कॉलेज पहुंची दोनों आईएएस अधिकारियों को देख बच्चे खुश और उत्साहित हो गए। इसी बीच डीएम जेबी सिंह और एसपी उमेश कुमार सिंह भी कॉलेज पहुंचे। सभी अधिकारियों ने बच्चों को ऊर्जान्वित किया। सुबह 11 बजे बच्चे क्लास रूम पर पहुँच कर शिक्षक की भूमिका का निर्वहन करने आ रहे अफसरों के इंतजार में बैठे थे। तभी सीडीओ दिव्य मित्तल 12 क्लास के सभी छात्राओं गुड मॉर्निंग बोलते हुए को अंग्रेजी पढ़ाना शुरू करती है। उनके साथ ही बगल की क्लास में बैठे 11हवीं के छात्रों को एसडीएम अर्चना वर्मा ने हिन्दी का पाठ पढ़ाया। एसडीएम ने बच्चों से अपने कैरियर को लेकर जिज्ञासा पर सवाल किया। जिसका सभी ने बिना जिझके जवाब दिया। दोनों महिला अधिकारियों के इस पहल से विद्यालय प्रशासन और बच्चों में खुशी दिखाई दी। सभी ने उन्हें इसी तरह से क्लास लेने की प्रार्थना भी की। वहीं इस पूरी कार्यक्रम के दौरान डीएम और एसपी बच्चों की भूमिका में एकदम आखिरी बेंच पर बैठे दिखाई दिये।
6th January, 2018