लखनऊ। बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को आज दिल का दौरा पड़ा है। जेल में मिलने पहुंची उनकी पत्नी से बातचीत के दौरान उन्हें यह दौरा पड़ा है। पति की हालत देख पत्नी को भी दिल का दौरा पड़ा। जेल प्रशासन ने तत्काल उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 1 बजे के करीब यह हादसा हुआ जब वह अपनी पत्नी के साथ बैठकर चाय पी रहे थे। डॉक्टर के मुताबिक पति की हालत खराब देख पत्नी को भी सदमा लगा और उन्हें भी दौरा पड़ गया। जबकि उनकी पत्नी को सदमें के चलते हार्ट अटैक आया है।
9th January, 2018