लखनऊ। देवी पाटन मण्डल के मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव समीक्षा के नाम पर निर्माण कार्यों एवं सोशल सेक्टर से जुड़े विभागीय अधियाकरियोंको बुलाकर बैठकर कर रहे है, बैठक में कार्रवाई करने के नाम पर अधिकारियों को डराकर वसूली कर रहे है। बैठकों में चारो जनपदों गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर और बहराइच जिलाधिकारियों को कोई सूचना नहीं दी जाती ना ही बैठक में बुलाया जाता है।
16th January, 2018