lucknow। पुराने नोटो के साथ कानपुर में एक बड़ा रियल स्टेट कारोबारी पकड़ा गया है। कानपुर पुलिस ने बिल्डर के घर से करीब 97 करोड़ की पुरानी करेंसी के साथ 15 लोगों को गिरफ़्तार किया है। करेंसी 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके नोटों के रूप में हैं। जिसे बिस्तर की तरह बनाकर घर के एक कोने में रखा गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर के बड़े व्यापारियों के पास छिपाकर रखे गए पुराने नोट लेने आए हैं, जो एक होटल में रुके हैं। इनको गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अलावा आयकर विभाग की टीम भी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। अब तक 98 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है। कानपुर रेंज IG के निर्देश पर ये छापेमारी की गई।
होटल में पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बिजनेसमैन और बिल्डर अशोक खत्री के घर रेड मारी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनआईए के इनपुट्स पर यह कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 97 करोड़ खत्री के घर पर दो से तीन कमरे में रखे मिले। उत्तर प्रदेश के पुलिस चीफ आनंद कुमार ने कहा- ''ये शख्स नाम का ही बिजनेसमैन है। वो कई गलत गतिविधियों में शामिल है। मनी लॉडरिंग में भी इसका नाम हो सकता है। अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम सूचना प्राप्त करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।''
बता दें कि 8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद आरबीआई ने 500 और 2000 हजार रुपये के नए नोट जारी किए थे। 31 मार्च पुराने नोट बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख थी।
17th January, 2018