लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल जैसा खौफनाक दृश्य सामने आया है। जहां एक छात्र स्कूल में बेहद भयावह हालत में मिला है। खून से लथपथ छात्र को फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह घटना लखनऊ के अलीगंज इलाके में मौजूद ब्राइट लैंड कॉलेज की है। जहां स्कूल परिसर में ही एक छात्र को चाकू से गोद दिया गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को कॉलेज प्रशासन ने गुपचुप तरीके से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इस घटना से पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छात्र को स्कूल में ही चाकू मारे गए। इस मामले में 7वीं कक्षा की छात्रा पर चाकू मारने का आरोप सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इस संदिग्ध मामले में परिजनों पर चुप रहने का दबाव बनवाया जा रहा है।
हालांकि यह मामला लखनऊ के जिलाधिकारी और डीआईओएस तक जा पहुंचा और उन्होंने फौरन इस पर संज्ञान लेकर कॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट तलब कर ली। हालांकि अभी कॉलेज ने क्या जवाब दिया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि यह कॉलेज इलाके के एक बड़े कद्दावर के करीबी का है। यही वजह है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में फिलहाल अभी परिजन सामने आकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।
17th January, 2018