गोंडा। देवीपाटन मंडल में मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव जनपद के विभागीय अधिकारियों की सोशल सैक्टर एवं विभाग कार्यों से जुड़े अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक की सूचना चारों जनपदों के जिला अधिकारियों को नहीं दी जा रही है। जिसके कारण विभागीय अधिकारियों में दहशत है और कार्य प्रभावित हो रहा है। मंडल में पूरी तरह प्रशासनिक अराजकता पैदा हो गई है। बता दे कि जनवरी 2018 में मंडलायुक्त ने 2 जनवरी को सोशल सेक्टर, 4 जनवरी को गड्ढामुक्त से जुड़े कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं एवं 6 जनवरी 2018 को विकास विभाग की समीक्षा बैठक की। इन सभी बैठकों की जिला अधिकारियों को सूचना तक नहीं दी गई। बैठक में शासकीय विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मंडलयुक्त समीक्षा बैठक में केवल बजट और बजट का खर्च ही पूछते हैं और हिसाब ही लेते हैं।इसके अलावा जांच कराने की धमकी देते हैं। फिर स्टाफ द्वारा बजट में अनुपात में धनराशि की मांग की जाती है। इस संबंध में मंडलायुक्त से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
18th January, 2018