लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज औरैया में मौजूदा योगी सरकार पर करारा वार किया। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने टॉइलेट घर को भगवा में रंग धर्म का अपमान किया है। यह ठीक नहीं है। अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा कि धान खरीद में यूपी सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। महंगाई पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा मंहगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। जीएसटी से छोटे व्यापारी परेशान है। बीजेपी सरकार ने युवाओं की नौकरियां छीन ली। हज सब्सिडी खत्म करने पर बोलते हुए उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने सपा सरकार द्वारा शुरू किए गए मथुरा, बरसाना सहित अन्य तीर्थस्थलों के विकास कार्यों को रोका, श्रवण यात्रा पर भी रोक लगा दी।
अखिलेश यही नहीं रुके आगे उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने इज्जत घर(टॉइलेट) को भगवा रंग में रंग हिन्दू धर्म का अपमान किया। धर्म के नाम पर जब हिन्दू धार्मिक स्थलों का विकास कार्य इस सरकार ने रोक रखा है तो उससे हज सब्सिडी की उम्मीद कैसे की जा सकती हैं? पार्टी के कार्यक्रमों में न बुलाये जाने की चाचा शिवपाल यादव की शिकायत पर अखिलेश ने कहा कि बहुत सारे कार्यकर्ता बिना बुलाये भी पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। आगे उन्होने कहा कि 27 तारीख को तहसील स्तर पर सपा का कार्यक्रम हो रहा है।
18th January, 2018