लखनऊ। स्मार्ट सिटी बनने की दौड़ में शामिल शहरों में 10 और शहर शामिल हो गए। इन शहरों में से 9 के नामों की घोषणा कर दी गई है। एक राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगी है जिसकी वजह से उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। आपको बता दें कि जिन स्मार्ट शहरों के नाम सामने आए हैं उनमें से यूपी के 3 शहर हैं। वहीं एक शहर बिहार का भी है। इन शहरों के लिए लगभग 13,000 करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा गया है।
यूपी का सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली ऐसा शहर है जो स्मार्ट सिटी की लिस्ट में है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इन शहरों की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि कॉम्पिटिशन में इन 10 शहरों में सबसे अव्वल दादर नागर हवेली का शहर सिलवासा रहा। उन्होंने बताया कि अब 10 और शहरों को चुन लिया गया है। इन सभी शहरों को केंद्र सरकार 500-500 करोड़ रुपये देगी, जबकि बाकी राशि इन शहरों के स्थानीय निकाय, राज्य सरकारें और पीपीपी योजनाओं के जरिये जुटाई जाएंगी।
स्मार्ट सिटी में यूपी से 3 शहर के चुने जाने पर सीएम कार्यालय लखनऊ में जश्न का माहौल है। आपको बता दें कि लखनऊ को स्मार्ट सिटी के लिए लखनऊ का भी नाम भेजा गया था। यहां शहर के 5 ऐतिहासिक इमारतों को स्मार्ट सिटी का चेहरा बनाने के लिए चुना गया था। इन इमारतों में छतर मंजिल, रौशनुद्दौला कोठी, कोठी गुलिस्ताने इरम, लाल बारादरी और दर्शन विलास कोठी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कुछ शहरों के स्मार्ट बनने से देश में नहीं होगा बड़ा बदलाव: उपराष्ट्रपति
हर शहर को केंद्र से मिलेंगे 500 करोड़ रुपये
उल्लेखनीय है कि सत्ता में आने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सामने अपना रोडमैप पेश करते हुए 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में डिवेलप करने का ऐलान किया था। सत्ता में आने के बाद पहली बार स्मार्ट सिटी के लिए शहरों की चयन प्रक्रिया जनवरी 2016 में शुरू की गई है और पहले चरण में 20 शहरों को चुना गया था। उसके बाद अलग-अलग चरणों में अब तक 90 शहरों का चयन हो चुका था।
20th January, 2018