मेरठ - परतापुर में सगे ताऊ ने रंजिशन दो साथियों के साथ मिलकर दिन-दहाड़े अपने भतीजे व बुजुर्ग भाभी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची एसएसपी मंजिल सैनी ने घटनास्थल का जायजा लिया. तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.वहीं, एसएसपी ने परतापुर थाने के इंस्पेक्टर रघुराज सिंह, एसएसआई संजय कुमार, दरोगा दिलशाद अहमद, बीट इंचार्ज सिपाही पंकज और अंकुश को सस्पेंड कर दिया.
- सवा साल पहले गांव में पिता का भी किया था ऐलानिया कत्ल
- गुरुवार को कोर्ट में होनी थी मां और बेटे की गवाही
- सीसीटीवी में कैद हुई घटना, एक हत्यारोपी पुलिस ने दबोचा
चलाई अंधाधुंध गोलियां
परतापुर थाना क्षेत्र के सोरखा गांव में बलविंद्र उर्फ भीलू परिवार के साथ रहता है. बुधवार दोपहर 12 बजे वह कार से जा रहा था. कुछ ही दूरी पर बाइक सवार उसके ताऊ मांगे उर्फ विनय समेत तीन युवकों ने उसे रोक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे भीलू की मौके पर ही मौत हो गई.
घर पर जाकर मां का मर्डर
इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर उसके घर पर पहुंचे. घर भोलू की मां निछत्तर कौर पर पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां चलाई. इस कारण निछत्तर कौर की मौके पर ही मौत हो गई.
पहुंची पुलिस
डबल मर्डर करने के बाद तीनों बदमाश बाइक छोड़कर पैदल ही खेत की तरफ भाग निकले. गांव में दो मर्डर की खबर से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर एसएसपी मंजिल सैनी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. परतापुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने एक हत्यारोपी तरूण को दबोच लिया.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. सीसीटीवी में तीनों युवक निछत्तर कौर पर गोली चलाते हुए साफ दिख रहे है.
25th January, 2018