नई दिल्ली: दिल्ली के खजूरी खास में 9वीं के छात्र तुषार कुमार (16) की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया है. परिवारजनों का दावा है कि उसकी हत्या की गई है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सीसीटीवी में देखा है कि तीन छात्र तुषार को पीट रहे हैं. पुलिस के मुताबिक ये एक 'दादागीरी टाइप' मारपीट थी. सभी एक ही क्लास के हैं. ये झगड़ा क्लास में शुरू हुआ था और इसके बाद बाहर मारपीट हुई.
वहीं पुलिस का कहना है कि तुषार के शरीर पर किसी तरह का चोट का निशान नहीं मिले हैं. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल दूसरे छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है.
आपको बता दें कि गुुरुवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी खास इलाके के सादतपुर के इंटर कॉलेज जीवन ज्योति स्कूल में 16 साल के इकलौते बच्चे तुषार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. सोलह साल का तुषार जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ता था. वह गुरुवार को सुबह 8 बजे के करीब स्कूल के लिए घर से निकला था. उसके बाद परिवार को सूचना मिली कि तुषार स्कूल में बेहोश पड़ा हुआ है. तुषार को पास के मावी अस्पताल में ले जाया गया जहां से बच्चे को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना पर तुषार के परिजनों ने स्कूल का घेराव किया.
मेले में जोन-4 में हट नंबर 701-826 से फूडकोर्ट की ओर जाने वाले रास्ते पर बीएसएफ का स्टॉल लगाया जाएगा। यहां बीएसएफ को तीन स्टॉल अलॉट किए गए हैं। एक में मेल-फीमेल बैंड का मेले में पहली बार प्रदर्शन किया जाएगा। दूसरे स्टॉल पर सेना में इस्तेमाल किए जाने वाले अत्याधुनिक हथियार प्रदर्शित किए जाएंगे और तीसरे स्टॉल पर शहीदों की वीरांगनाओं द्वारा बनाए गई की वस्तुओं की बिक्री की जाएगी।
2nd February, 2018