इलाहाबाद :
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज (6 फरवरी) से शुरू हो रही हैं। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव (प्रशासन) शिवलाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में पूर्ण पारर्दिशता सुनिश्चित करने के लिए पहली बार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की इस साल की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 66,37,018 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
नोडल अधिकारी बनाए गए पुलिस अधीक्षक (अपराध) बृजेश मिश्र ने बताया कि नकल पर अंकुश के लिए 22 टीमें गठित की गई हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगी। जिस भी केंद्र पर सामूहिक नकल कराते पाया जाएगा, वहां के प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।