हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बाबरी मस्जिद मुद्दे पर समझौता करने वाले लोग अल्ला के सामने जवाबदेह होंगे.
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘‘बाबरी मस्जिद के बारे में, यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि एक बार जब मस्जिद बन जाती है तो अनंतकाल तक यह मस्जिद रहती है. कोई समझौता नहीं होगा. जहां तक बाबरी मस्जिद की बात है, मस्जिद मुद्दे पर समझौता करने वाले लोग अल्ला के सामने जवाबदेह होंगे.’’
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शनिवार को साफ कर दिया कि अयोध्या मुद्दे पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं है क्योंकि ‘‘जब एक बार मस्जिद बनती है तो अनंत काल तक यह मस्जिद रहती है.’’ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को देर रात संवाददाताओं को बोर्ड के 26वें पूर्ण अधिवेशन के दूसरे दिन की कार्यवाही की जानकारी दी.
11th February, 2018