नई दिल्ली। एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मौलाना नादवी के बयान को सियासत से जोड़कर मौलाना नदवी पर हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को कहा कि मौलाना सलमान हुसैनी नदवी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB)को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारों पर चल रहे हैं।
ओवैसी ने मंदिर के लिए बाबरी मस्जिद की जमीन छोड़ देने वालों के सामाजिक बहिष्कार का भी आह्वान किया। ओवैसी ने नदवी का नाम लिए बिना कहा, "कुछ लोग मोदी के इशारों पर नाच रहे हैं।" नदवी को अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जमीन को राम मंदिर के निर्माण के लिए छोड़ देने के अपने प्रस्ताव को लेकर रविवार को हुई बोर्ड की बैठक में बोर्ड से हटा दिया गया था। ओवैसी ने बोर्ड की तीन दिवसीय बैठक के समाप्त होने के बाद बोर्ड की ओर से आयोजित सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए नदवी पर बोर्ड के रुख से अलग जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि नदवी ने बोर्ड की 26वीं पूर्ण बैठक में श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की थी और यह प्रस्ताव रखा था कि छह दिसंबर, 1992 तक जिस जमीन पर बाबरी मस्जिद खड़ी थी, उस जमीन को राम मंदिर निर्माण के लिए छोड़ देना चाहिए और किसी और जमीन पर मस्जिद का निर्माण करना चाहिए। आगे उन्होने एक और शर्त रखकर बहादुरशाह जफर के नाम से एक युनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा था।
12th February, 2018