केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औघोगिक नीति एवं संवर्धन विभाग की रिपोर्ट से कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को एक बड़ा हथियार मिल गया है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यह प्रचारित कर सकती है कि निवेश आकर्षित करने वाले राज्य में कर्नाटक का प्रथम स्थान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह प्रदेश गुजरात भी निवेश के मामले में कर्नाटक से बहुत पीछे है। देश में जनवरी 17 से दिसंबर 17 तक 3.15 लाख करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव आये उनमें 1.52 लाख करोड़ के प्रस्ताव कर्नाटक से सम्बंधित है जो कुल प्रस्ताव में से 39% है। गुजरात कुल प्रस्ताव धनराशि में 20% और उत्तर प्रदेश बहुत ही पीछे है जहाँ देश में आये कुल प्रस्ताव में से मात्र 3% प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के लिए है। यहाँ ये भी उल्लेखनीय है की 2016 की तुलना में 2017 की भाजपा सरकार में निवेश प्रस्ताव की स्थिति ख़राब हुई है।
निवेश प्रस्ताव हम उसे कहते है जब कोई बड़ी कंपनी किसी प्रदेश में निवेश करने का प्रस्ताव करती है या इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर मेमोरंडम फाइल कर उक्त राज्य में निवेश का इरादा जाहिर करती है, तो उसे निवेश प्रस्ताव माना जाता है। इसके आधार पर ही पता चलता है कि किसी वर्ष में देश में कुल निवेश राशि के कितने प्रस्ताव आये।
12th February, 2018