देश की सवासौ करोड़ जनता को सोचना चाहिए कि कश्मीर में यह क्या हो रहा है। यह कब तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और देश को प्यार करनेवाले नेता कब आपस में मिलकर इसका हल खोजेंगे? या एक दूसरे पर आरोप ही लगाते रहेंगे। इनके नेताओं के आरोप, प्रत्यारोप के बीच हमारे जवान कब तक शहीद होते रहेंगे?