चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा है कि सरकार मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए चिकित्सा शिक्षाओं की रेटिरमेंट की सीमा 65 वर्ष से बढ़ा कर 70 वर्ष करने की सोच रही है। साथ ही साथ डॉक्टरों को तेज़ी से पदोन्नति का अवसर देने के लिए एमसीआई की संस्तुतियों को नियमावली में भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। विधानसभा में बोलते हुए टंडन ने कहा की प्रदेश भर में मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के 137 पद ,असिस्टेंट प्रोफेसर के 240 पद रिक्त है। उन्होंने कहा कि शिक्षक चयनित होने के बाद भी ज्वाइन नहीं कर रहे है। जो छात्र राजकीय मेडिकल कॉलेज से शिक्षा निकल रहे है उनसे बांड भरवाया जायेगा। दुसरो राज्यों में इस तरह की प्रक्रिया अपनाई जाती है।
14th February, 2018