बरेली। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में जनता दरबार कार्यक्रम में पहुंची। यहां कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर उन्होने अफसरों को जमकर खरी खोटी सुनाई। शुक्रवार को मेनका राशन दुकानों में गड़बड़ी की शिकायतें सुनकर भड़क उठीं। बहेड़ी के सप्लाई इंस्पेक्टर और जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए गालियां दीं। मेनका ने कहा, ''तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम #.... की तरह मोटे हो। तुम्हारी आय से ज्यादा संपत्ति की जांच होगी।''
पब्लिक के सामने लगाई अफसरों की क्लास
केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लिया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लगे जनता दरबार में असफरों के साथ सप्लाई इंस्पेक्टर और दुकान संचाकल भी मौजूद थे।
इस दौरान उन्हें सरकारी राशन सप्लाई में गड़बड़ियों की कई शिकायतें मिलीं। इस पर मेनका गांधी भड़क गईं और पब्लिक के बीच ही अफसरों की जमकर क्लास लगाई।
अफसरों फटकार लगाते हुए गाली दी
मेनका ने जनता के बीच ही इंस्पेक्टर को गली भरे अंदाज में कहा, ''तुम्हें शर्म आनी चाहिए। आदमी इज्जत पर जीता है, खाने पर नहीं। एक तो तुम हराम की खाकर मोटे हो रहे हो, उसके ऊपर लोगों से खाते हो। तुम बहुत बुरे आदमी हो। तुम्हारी आय से ज्यादा संपत्ति की जांच होगी।'
शौचालय और सड़कों के काम में देरी पर डीपीआरओ से कहा, ''तुमको क्या लगा पतली गली से खिसकते जाओगे। तुम्हे यहां आए हुए 6 महीने हुए हैं, लेकिन अभी तक सड़कों की हालत दुरुस्त नहीं कर सके हो। मुझे बरेली से सिर्फ 3 चीजें (बिजली, सड़क, शौचालय) चाहिए। आप इतना भी नहीं कर पा रहे हो। कोताही बरती तो अब खैर नहीं।'' आगे उन्होने अफसरों से ठीक से काम करने को हिदायत देते हुए जांच की भी बात कही। इस दौरान उनके साथ जिलें के कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
17th February, 2018