लखनऊ। बाबा रामदेव का पतंजलि ग्रुप जिस फार्मूले से आगे बढ़ा रहे है और अप्रत्याशित सफलता मिल रही है। बहुत कम समय में ही पतंजलि ग्रुप उपभोक्ता वस्तुओं का व्यवसाय करके देश के बड़े उधोग घरानों में शामिल हो गया है। वास्तविकता यह है कि ये मूल फार्मूला एवं सोच सहारा ग्रुप का सहारा Q था। सहारा Q कान्सेप्ट से ही पतंजलि ग्रुप सफल हो रहा है और प्रबंध तंत्र की खामियों, अव्यवहारिक निर्णयों के कारण सुब्रत राय सहारा का सहारा Q जैसी योजना सफल नहीं हो पायी।
18th February, 2018