लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दो संसदीय क्षेत्र और बिहार के एक संसदीय क्षेत्र के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों का एलान आज कर दिया है। बता दें कि केन्द्रीय इलेक्शन कमिटी ने बिहार और यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन दोनों राज्यों में सांसद और विधायक सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं।
उम्मीदवारों के नामों का ऐलान सोमवार को केन्द्रीय इलेक्शन कमिटी के सेक्रेटरी जगत प्रकाश नड्डा ने किया। जारी सूची के मुताबिक, बिहार के अररिया संसदीय क्षेत्र से प्रदीप सिंह उम्मीदवार होंगे, जबकि यूपी के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से कौशलेंद्र सिंह पटेल चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से उपेंद्र शुक्ला बीजेपी के प्रत्याशी होंगे। दूसरी ओर, बिहार के भभुआ असेंबली सीट से रिंकी पांडेय बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।
कांग्रेस-सपा कर चुके हैं ऐलान
यूपी में 11 मार्च को उप-चुनाव है जिसके लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सबसे पहले कांग्रेस ने 16 फरवरी को अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने 18 फरवरी को अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने ट्वीट किया था कि राज्य में कांग्रेस के महासचिव मनीष मिश्रा फूलपुर से उम्मीदवार होंगे, जबकि सुरहिता चटर्जी करीम गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे।
रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी पीस पार्टी और निषाद पार्टी के साथ मिलकर गोरखपुर का उपचुनाव लड़ेगी। इस गठबंधन ने प्रवीण कुमार निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रवीण निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे हैं।
कहा जा रहा है कि पीस पार्टी और निषाद पार्टी दोनों की पूर्वांचल क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। फूलपुर के लिए, समाजवादी पार्टी ने नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को मैदान में उतारा है।
19th February, 2018