2 महीनो में 3 हज़ार करोड़ रुपये जियो फ़ोन के नाम पर ले जायेगा और 3 वर्ष में 10 हज़ार करोड़ निवेश करने का मात्र वादा
उत्तर प्रदेश के इन्द्रागाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में निवेश के मामले में मुकेश अंबानी सबसे ज्यादा होशियार निकला। व्यावसायिक भाषा में कहे तो उद्योग लगाने के नाम पर बेवकूफ बनाया। देश का सबसे बड़े व्यवसायिक घराने का तगमा लेने वाले मुकेश अम्बानी की उत्तर प्रदेश में निवेश की घोषणा निराशाजनक रही।
निवेश की घोषणा
अडानी समूह ने 35 हज़ार करोड़
बिरला कॉर्पोरेशन 25 हज़ार करोड़
एस्सेल ग्रुप 18750 करोड़
सिकरिया इंफ़्रा प्रोजेक्ट 16 हज़ार करोड़
पवन वाटर सलूशन 12 हज़ार करोड़
रिलायंस जियो इंफोकॉम 10 हज़ार करोड़
निवेश की घोषणा उपरोक्त उद्योगघरानो ने किया जिसमे सबसे बड़े उद्योगपति कहलाने वाले मुकेश अम्बानी सबसे कम निवेश की घोषणा की यह निवेश नहीं है यह बेवकूफ बनाने का एक नया तरीका है इसके पहले 1500 रुपया का 6 करोड़ से अभी रिलायंस जियो फ़ोन दिए है जिसमे अरबो रूपये बिना टैक्स दिए कमाया है यह फ़ोन घोषणा के अनुसार सफल नहीं है। इसी फ़ोन का और आधुनिक फ़ोन उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ फ़ोन उपलब्ध कराएगा। यानी 3 साल में 10 हज़ार करोड़ निवेश की घोषणा की, यह निवेश करेगा या नहीं करेगा यह तो समय बताएगा लेकिन अगले 2 महीनो में उत्तर प्रदेश के गरीब जनता से लुभावना नारा देकर 2 करोड़ जियो फ़ोन के माध्यम से 3 हज़ार करोड़ रुपये जरूर ले जाएगा । इसके बाद करोड़ो रुपये महीनो बिल के नाम पर कमायेगा। कहीं से भी मुकेश अम्बानी इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपति के श्रेणी में शामिल नहीं किये जा सकते क्योकि यह केवल उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति करके अरबो कमाने वाले है वो चाहे जियो फ़ोन हो या पेट्रोल हो या गैस हो या इंटरनेट हो या अन्य कारोबार। यह कोई भी उद्योग से सम्बन्ध नहीं रखते क्योकि उद्योग का एक सामान्य व्यक्ति की भाषा में उत्पादन यूनिट का लगना माना जाता है। मुकेश ने एक भी उत्पादन यूनिट लगाने के लिए निवेश की बात नहीं की। इससे कहीं ज्यादा सम्मानित औद्यौगिक घाराना बिरला, टाटा, महेंद्रा को कहा जा सकता है जो अम्बानी से संख्या से छोटे हो सकते है लेकिन वास्तविक और असली उद्योगपति है और इन्वेस्टर समिट में इन्ही उद्योगपतिओं ने वास्तविक रूप से उद्योग लगाने की घोषणा की है। अम्बानी तो केवल अपना उत्पादन बेचने के लिए उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ जनता के बीच प्रधानमंत्री के उपस्थिति में लाभ कमाने के लिए 10 हज़ार करोड़ 3 वर्षो में निवेश की घोषणा की है।
निवेश की घोषणा
22nd February, 2018