नई दिल्ली। केरल में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबर के बाद अब विवाद शुरू हो गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राहुल गांधी ने भी इस बर्बरता से की गई हत्या पर शोक व्यक्त किया हैं। राज्य के पलक्कड़ जिले का रहना वाला एक शख्स को चोरी की स्थिति में स्थानीय भीड़ ने इतनी बेरहमी के साथ पीटा की उसकी मौत हो गई। यही नहीं, उसकी पिटाई के दौरान कुछ लोगों ने सेल्फी भी ली। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामला गुरुवार का है। एक आदिवासी युवक मधु (27) पर चोरी का आरोप था। भीड़ ने उसे पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद अधमरी हालत में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी उसे नजदीकी थाने ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई। उसके बाद पुलिस उसे नजदीक के अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी इस घटना पर दुख जताया है। फेसबुक पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं की कोई जगह नहीं है।’ मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मामले में प्रतिकृया दी है। उन्होंने कहा, " मैं आदिवासी युवक पर जंगली और क्रूर प्रताड़णा से क्षुब्ध हूँ। हम सब को समाज में बढ़ते असहिष्णुता को रोकने और उसकी पुरजोर निंदा के लिए एक आवाज में कदम बढ़ाना होगा।"
24th February, 2018