Sridevi के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है. जहां बॉलीवुड हस्तियों और फैन्स की जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई है, और दर्शन के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को कल रात दुबई से मुंबई लाया गया था. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को हुआ था. उनका अंतिम संस्कार आज साढ़े तीन बजे होगा. उनकी अंतिम यात्रा से जुड़ी कुछ खास बातें इस तरह हैं.
श्रीदेवी की इच्छा थी कि उनकी अंतिम यात्रा में सबकुछ सफेद होना चाहिए. परिवार कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा है.
- जिस ट्रक में उन्हें शव दाह गृह ले जाया जाएगा उसे पूरी तरह से सफेद रखा गया है और सफेद कपड़े से ढंका गया है.
- सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उनका पार्थिव शरीर लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जहां बॉलीवुड के लोगों समेत उनके फैन्स अपनी चहेती अभिनेत्री के अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
- दोपहर 2 बजे उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से पवनहंस शवदाह गृह ले जाया जाएगा.
- दोपहर 3:30 बजे मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस शवदाह गृह में दिग्गज अभिनेत्री का अंतिम संस्कार होगा.
28th February, 2018