पीएमबी घोटाले के बाद देश से फरार चल रहे मुख्य आरोपी नीरव मोदी की अंतरराष्ट्रीय आभूषण कारोबार कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण का दावा किया है। फायरस्टार डायमंड ने सोमवार को न्यूयॉर्क की एक अदालत में दिवालिया घोषित करने की अर्जी दी। अदालत की सूचना के अनुसार यह मामला जज सीन एच लेन को सौंपा गया है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार उसका परिचालन अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया व भारत सहित कई देशों में फैला है। उसने कहा है कि नकदी व आपूर्ति में परेशानियों के चलते वह इस स्थिति में पहुंची है। अदालत में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर की संपत्तियों व कर्ज का जिक्र किया है।
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से जुड़ी कंपनियों पर पीएनबी से 12,717 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है, लेकिन इस बीच बैंक ने नीरव मोदी और उनके बिजनेस पार्टनर मेहुल चौकसी द्वारा 1,322 करोड़ रूपए के एक और फ्रॉड को उजागर किया है यानी ये पूरा घोटाला 12622 करोड़ का हो गया है।
28th February, 2018