मोतीगंज इलाके के ललकी पुरवा गांव में गोबर के ढेर में नवजात बच्चे का शव मिला . सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल मौत के पीछे क्या वजह रही है, साफ नहीं हो पाई है कि इस नवजात बच्चे की हत्या की गई है या शव को किसी ने बाहर से लाकर फेंका है.
बनकटी गांव के रहने वाले विशाल तोमर ने बताया कि गांव के बाहर बाग में एक मंदिर है. बाग में कुछ दूरी पर गोबर का घूर लगा हुआ है. इसी घूर में किसी ने रात में ही एक नवजात शिशु को गोबर की खाद से ढंक दिया था.
उन्होंने बताया कि गांव के ही अर्जुन प्रसाद सुबह खेत में जा रहे थे कि घूर के ढेर के बीच कुछ दिखाई पड़ा. अर्जुन की मानें तो नवजात शिशु की पीठ दिखाई पड़ रही थी. पैर से हटाने पर नवजात शिशु को देखते ही अर्जुन ने भागकर गांव वालों को इस बात की जानकारी दी. देखते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और तरह तरह की बातें होने लगी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
28th February, 2018