लखनऊ- यूरिड मीडिया | पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम की गिरफ्तारी से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार मैं पी चिदंबरम ने किस तरह से देश को लुटा है। ईमानदार के छवि लिए इतने भ्रस्ट निकलेंगे देश की जनता सोच भी नहीं सकती। पी चिदंबरम राजनीति में आने से पहले और वित्त मंत्री बनने के बाद कितना आय बढ़ी इसका हिसाब देने के बाद ही राहुल गाँधी को घोटालेबाज़ पी चितम्बरम को पार्टी में महत्व देना चाहिए। जब देश के वित्त मंत्री ही घोटालेबाज़ हो गए तो निश्चित है उनके संरक्षण में बैंक अधिकारी और व्यापारी मिलकर घोटाले करेंगे ही । जिस तरह से प्रतिदिन नए नए बैंक घोटाले सामने आ रहे है उससे जनता का भरोसा सरकारों और बैंको पर से उठता जा रहा है। प्रधानमंत्री को सभी बैंको के द्वारा दिए गए लोन और NPA की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और पिछले 3 दशक का प्रत्येक बैंक पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
1st March, 2018