महाराष्ट्र के पुणे स्थित येवले टी हाउस के को फाउंडर नवनाथ येवले ने अपने प्रतिद्वंदी के लिए एक नया बेंचमार्क बना दिया है. ये चायवाला हर महीने 12 लाख रुपये की कमाई करता है. नवनाथ येवले अपने टी हाउस को इंटरनेश्नल ब्रांड बनाने की योजना बना रहे हैं. बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी को जब प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था तो उन्हें एक चायवाले के रूप में प्रचारित किया गया था. वे खुद कई रैलियों में अपने आप को चायवाला कहकर संबोधित कर चुके हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वे ये कहते दिखे थे कि एक चायवाला इस पद तक पहुंचा है. अब एक बार फिर एक चायवाला सुर्खियों में है. लेकिन इस बार उसके चर्चा का विषय बनने की वजह उसकी महीने की कमाई है.
नवनाथ येवले ने कहा, 'हमारा टी हाउस का कारोबार कई भारतीयों को रोजगार दे रहा है. ये बिजनेस बढ़ता जा रहा है, जिससे हम काफी खुश है'. येवले टी हाउस के पुणे में तीन ब्रांच है. हर ब्रांच में 12 कर्मचारी काम करते हैं. नवनाथ ने कहा कि 'हम जल्द ही येवले टी हाउस को इंटरनेश्नल ब्रांड बनाने वाले हैं'.
पुणे में येवले टी हाउस लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है. यही वजह है कि टी हाउस का बिजनेस लगातार आगे बढ़ रहा है. ये टी हाउस कई लोगों के लिए प्रेरणा भी बन रहा है. जो अपना कारोबार शुरू कर उसे कमाई का जरिया बनाना चाहते हैं.
4th March, 2018