सर के नीचे कटा हुआ पैर
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। अस्पताल प्रशासन ने एक बार फिर एक बड़े लापरवाही को अंजाम देते हुए एक मरीज के कटे हुए पैर को ही उसका तकीय बना दिया।
घटना झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र की है। जहां गांव इटायल से एक स्कूल बस बच्चों को लेकर मऊरानीपुर जा रही थी। तभी रास्ते में ट्रैक्टर को बचाते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस क्लीनर घनश्याम समेत आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।
बस क्लीनर की हालत नाजुक थी, जिसके चलते उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया, लेकिन वो उसका एक पैर न बचा सके और बायां पैर काटना पड़ा। बात यही से विवादों में आ गयी जब डॉक्टरों ने घनश्याम का जो बायां पैर घायल होने के बाद काटा गया था, उसे ही घनश्याम का तकिया बनाकर उसके सर पर लगा दिया।
घबरा गए परिजन
घनश्याम के जीजा जानकी प्रसाद वहां पहुंचे तो यह भयावह दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने डॉक्टरों से कई बार पैर हटाने की गुहार लगाई, लेकिन डॉक्टरों ने एक ना सुनी। इस पूरी घटना को वहां घूम रहे किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। जब मामला मीडिया में आया तो मेडिकल प्रशासन ने जांच के आदेश देकर दो डॉक्टरों और दो नर्सों को निलंबित कर दिया गया है। एक डॉक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
11th March, 2018