नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहाकार वीके जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि मंगलवार को दिल्ली सरकार की ओर से की गई। हालांकि जैन ने इस्तीफे का कारण को निजी बताया है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यालय (सीएमओ) में अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है और एक प्रति उपराज्यपाल को भी भेजी है। आपको बता दें कि, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश मारपीट मामले में वीके जैन ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि सीएम आवास पर बैठक में हिस्सा लेने आए मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट हुई थी। हालांकि बाद में वीके जैन कोर्ट में अपने बयान से पटल गए थे। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाए थे कि पुलिस ने वीके जैन को टॉर्चर करके जबरदस्ती बयान दिलवाए थे। वीके जैन को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त होने के कुछ दिनों बाद पिछले साल सितंबर में इस पद पर नियुक्त किया गया था।
13th March, 2018