pic credit news nation
लखनऊ। फूलपुर और गोरखपुर में हुए उपचुनाव के ताजा रुझान सामने आने लगे है। जहां सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी आगे चल रही है वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य के लोकसभा क्षेत्र में विपक्षी एकता का ज़ोर दिखाई दे रहा है। हालांकि भाजपा शीर्ष कमान ने गोरखपुर से ज्यादा फूलपुर में चुनाव प्रचार को महत्व दिया था। कारण यह है कि 1998 से भाजपा गोरखपुर में लगातार जीत का परचम बुलंद करते आई है। वहीं फूलपुर में समाजवादी पार्टी का दबदबा हमेशा से परवान चढ़ता रहा हैं। 2014 के चुनाव में मोदी लहर में केशव मौर्य द्वारा जीती यह सीट को अब केशव की प्रतिष्ठा के रूप में देखा जाने लगा।
live updates--
बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 3780 वोटों से आगे चल रही है।
बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार अभिराम शर्मा आगे चल रहे हैं।
बिहार की भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी 2598 वोटों से आगे चल रही हैं।
भाजपा के कौशलेन्द्र पटेल 21402 वोट सपा के नगेंद्र पटेल 22102 वोटों से आगे चल रहे हैं।
फूलपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी 150 वोटों के अंतर बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे है।
वहीं 4795 वोट निर्दलीय प्रत्याशी अतिक अहमद को फूलपुर में मिले है।
वहीं गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ल लगातार सभी दलों से आगे चल रहे है।
गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाए। सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को वहां से बाहर निकाला गया।
वहीं गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ल लगातार सभी दलों से आगे चल रहे है।
14th March, 2018