नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव में गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया सीटों पर वोटों की गिनती अब अंतिम पड़ाव की तरफ हैं। और किसी भी वक्त नतीजे आ सकते है। 25 से ज्यादा राउंडों की गिनती हो चुकी है। यूपी के गोरखपुर फुलपुर से सपा उम्मीदवार बड़े वोटो की अंतराल से आगे चल रहे हैं। बिहार की अररिया सीट से राजद उम्मीदवार सरफराज आलम आगे हैं। वहीं विधानसभा उपचुनाव में भभुआ से बीजेपी, जहानाबाद से आरजेडी प्रत्याशी विजयी हो चुके हैं।
गोरखपुर लोकसभा
गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र पटेल को हराया. सपा ने 21881 वोटों से जीत दर्ज की. बीजेपी को 434632, सपा को 456513 वोट मिले.
फूलपुर लोकसभा
24वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 2,38,933 वोट मिले। जबकि भाजपा उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 2,08,128 वोट प्राप्त हुए। इस हिसाब से नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 30,805 वोटों से आगे रहे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 33,818 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 11,934 वोट मिले।
5 बजे का अपडेट--
59613 वोट से एसपी उम्मीदवार नागेद्र सिंह पटेल जीत गए है।
अररिया लोकसभा
अररिया सीट से आरजेडी के सरफराज आलम 23187 वोटों से आगे चल रहे हैं। सरफराज को 333050 मत मिले हैं, जबकि भाजपा के प्रदीप सिंह को 309863 मत मिले हैं। वहीं बिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सभी की निगाहें हैं। अररिया लोकसभा सीट आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम के पिता और सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई थी। बिहार की सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए के साथ आने के बाद यह पहला उपचुनाव है।
5 बजे का अपडेट--अररिया सीट से आरजेडी के सरफराज आलम करीब 57358 कुल वोट से जीत गए है।
वहीं विधानसभा उपचुनाव में जहानाबाद, भभुआ सीट पर नतीजे साफ हो गए हैं। भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पाण्डेय ने कांग्रेस के शम्भू पटेल को 15 हजार से अधिक मतों से हरा दिया है।
गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र पटेल को हराया. सपा ने 21881 वोटों से जीत दर्ज की. बीजेपी को 434632, सपा को 456513 वोट मिले.
5 बजे का अपडेट--
59613 वोट से एसपी उम्मीदवार नागेद्र सिंह पटेल जीत गए है।
5 बजे का अपडेट--अररिया सीट से आरजेडी के सरफराज आलम करीब 57358 कुल वोट से जीत गए है।
14th March, 2018