बिहार की अररिया लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में राष्ट्रीय जनता दल ने एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट जीत ली है । जबकि एक विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई है । इस लड़ाई में तेजस्वी यादव ने अपने 'चाचा' नीतीश कुमार और बीजेपी को पटकनी दी । अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार सरफराज आलम ने बाजी मारी है. उन्होंने बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह को 61,788 मतों से हराया है. सरफराज आलम को कुल 5,09,334 और प्रदीप कुमार सिंह को 4,47,546 वोट मिले हैं.
जहानाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव 35036 वोटों से जीते हैं. ये सीट उनके पिता मुंद्रिका सिंह यादव के देहांत के बाद खाली हुई थी. जिसके बाद आरजेडी ने उन्हें टिकट दिया था. उनके सामने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की तरफ से जेडीयू के अभिराम शर्मा मैदान में थे.
भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी के दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी विजयी घोषित हुई हैं. वो शुरुआती रुझानों से ही बढ़त बनाए हुई थीं. 14वें राउंड की मतगणना के बाद रिंकी रानी 8613 वोटों से आगे चल रही थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को हराया है. ये सीट रिंकी रानी के पति आनंद भूषण पांडेय की मौत के बाद खाली हुई थी.
14th March, 2018