केंद्र सरकार की ओर से आज लोकसभा में बताया गया कि पिछले साल देश में सर्वाधिक सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा। लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य हंसराज गंगाराम अहिर ने कहा कि वर्ष 2017 में देश में 822 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, जबकि 2016 में 703 ऐसी घटनाएं हुईं और 2015 में 751 घटनाएं हुईं। एक लिखित सवाल के जवाब में उन्होंने जानकारी दी कि जिन राज्यों में सबसे ज्यादा ऐसे मामले हुए उनमें उत्तर प्रदेश (195), कर्नाटक (100), राजस्थान (91), बिहार (85), मध्य प्रदेश (60) शामिल हैं। इसमें नंबर एक पर यूपी है।
अहीर ने विशेष रूप से कहा, 2015 में, सांप्रदायिक संघर्ष की संख्या 155 थी और 2016 में और अखिलेश यादव की अगुआई वाली समाजवादी पार्टी सरकार के तहत ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 162 हो गई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने संसद को बताया कि पिछले साल भारत में 822 सांप्रदायिक घटनाओं में 111 लोग मारे गए थे।
14th March, 2018