चंडीगढ़ । यूपी में सपा के साथ गठबंधन करने वाली बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को चंडीगढ़ में एक रैली की। इस दौरान मायावती ने कहा कि पंजाब हरियाणा में दलितों के त्याग को गंभीरता से नहीं लिया गया है। इस दौरान मायावती ने कहा कि पंजाब में बसपा के कार्यकर्ताओं को खुद ही कड़ी मेहनत करनी होगी। केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा ने अपनी कट्टर सोच को आगे बढ़ाते हुए दलितों का शोषण किया है। उन्होंने सहारनपुर में पिछले दिनों हुए दंगों का आरोप भी भाजपा पर मढ़ते हुए कहा कि छोटी सी बात को बड़ा बनाते हुए भाजपा ने वहां दलितों का शोषण किया है। केंद्र की मोदी सरकार दलित विरोधी सरकार है, ऐसे में इस सरकार के विरोध में उड़ खड़ा होना होगा।
देश भर में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम की 84वीं जयंती के मौके पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कांशीराम के गृह प्रदेश के चंडीगढ़ में एक महारैली को अंजाम दिया। बीएसपी की 2019 की लोकसभा चुनावों की तैयारी के तौर देखा जा रहा है। रैली में मायावती ने कि केंद्र की भाजपा सरकार जहां दलित विरोधी सरकार हैं, वहीं देश में आरएसएस पूंजीवादी एजेंडें को लागू करने मे लगा हुआ है। मुझे दलितों के मुद्दे पर अपनी बात संसद में रखने नहीं दिया गया, जिसके चलते मैंने राज्यसभा से अपने इस्तीफा देने का फैसला लिया था।
15th March, 2018