समाजवादी पार्टी के आजम खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने इशारों में योगी की तुलना एक अपराधी और शैतान से कर दी। सपा नेता ने कहा, “इस्लाम में शैतान ईद नहीं मनाता है। अगर वह ईद नहीं मनाएंगे, तो मैं भी होली नहीं मनाऊंगा। ऐसे में हमारी सिवई और उनकी गुझिया कौन खाएगा?” आजम यही नहीं रुके, वह आगे बोले, “सदन में यह अपराधियों जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कहते हैं कि काट डालूंगा। बताएं यह भी कोई भाषा है?” सपा नेता बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता लाल जी वर्मा के बेटे के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। बाद में लखनऊ लौटते वक्त इल्तिफागंज में ब्लॉक प्रमुख डॉ.खुशनुमा नजीब खान के घर पर भी गए। आजम अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। हाल में उनके बयान पर उनकी जमकर निंदा हो रही है। विपक्ष का कहना है कि इस तरह से किसी को भी शैतान कहना गलत है। सपा नेता को माफी मांगनी चाहिए।
16th March, 2018