सहायक अध्यापक भर्ती 2016 के मामले में बीटीसी (डीएलएड) 12,460 को जल्द ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग को एक सफ्ताह में कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल गुरुवार को बीटीसी-12, 460 शिक्षक भर्ती संघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया था और बस में भरकर कोतवाली ले गए थे. पुलिस के साथ नोंकझोंक में कुछ अभ्यर्थियों को चोटें भी आई थी. इसके बाद शुक्रवा को फिर अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के घर के बाहर भी प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद मंत्री ने मुख्यमंत्री को फ़ोन कर जानकारी दी और मिलने के लिए समय मांगा.
इसके बाद दोपहर में मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से एनेक्सी में मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनिऔर मंत्री जायसवाल और अपर मुख्य सचिव राज्प्रताप सिंह से जवाब तलब किया. इस पर अपर मुख्य सचिव ने पत्रावली दिखाते हुए लिखित परीक्षा से भर्ती कराने का हवाला दिया. इस पर मुख्यमंत्री ने एक वर्ष से भर्ती को लंबित रखने पर नाराजगी जताई और सात दिन में प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही अभ्यर्थियों से आंदोलन समाप्त कर इन्तजार करने को कहा.
17th March, 2018