बीजेपी महासचिव राम माधव ने ईवीएम पर उठते सवालों को विराम देते हुये बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग पर सहमति जताई है। बीजेपी ने कहा कि अगर सभी दलों के बीच सहमति बनती है तो भविष्य में बैलेट पेपर से चुनाव कराया जा सकता है। शनिवार को कांग्रेस के महाअधिवेशन में बैलेट पेपर से चुनाव कराने का प्रस्ताव पेश किया गया था। जब इस बारे में बीजेपी महासचिव राम माधव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि ईवीएम से चुनाव कराये जाने का फैसला आम सहमति बनने के बाद ही लिया गया था। अगर सभी पार्टियां यह सोचती हैं कि फिर से बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए तो इस पर विचार किया जा सकता है।
आम चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद विपक्ष ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। गुजरात में हुए चुनावों में भी ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। गोरखपुर और फूलपुर में हुए उपचुनावों के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी न होती तो हमारी जीत का अंतर और ज्यादा होता। यूपी विधानसभा चुनाव में 403 में से बीजेपी के 325 सीटें जीतने पर मायावती समेत कई विपक्षी दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।
18th March, 2018