लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा सरकार के एक वर्ष कार्यकाल को जनविरोधी बताया है। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलाह दी है कि वह कर्मकांड की पूजा न करें बल्कि 22 करोड़ जनता के सर्वांगीण विकास के लिए राजकर्म की पूजा करें। असली पूजा जनता के हितों का कार्य करना है।
मायावती ने सोमवार को कहा कि बीजेपी योगी आदित्यनाथ के अपने मठ पर चुनाव हार गई। बीजेपी के लोग मजबूर है कि प्रदेश के सीएम की कमी के कारण बीजेपी की लूटिया डूब गई।
सेंट्रल के सभी वरिष्ठ नेता और पीएम ने चुनाव से पहले कहा था कि प्रदेश के विकास के लिए धन की कमी नहीं होगी। लेकिन इस सरकार को बने हुए एक साल हों गए तो अब धन की कमी का बहाना बनाया जा रहा है। बीजेपी के लोग बोलते कुछ और है और सत्ता में आने के बाद करते विपरीत है। योगी सरकार विकास विरोधी है।
मायावती ने कहा योगी सरकार अपना ज़्यादातर समय धार्मिक कर्मकांडो और पूजा पाठ पर लगाते है। राज्यधर्म का सही उपयोग जनता की हितों और विकास के कार्य करने से होता है।
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा सरकार के एक वर्ष कार्यकाल को जनविरोधी बताया है। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलाह दी है कि वह कर्मकांड की पूजा न करें बल्कि 22 करोड़ जनता के सर्वांगीण विकास के लिए राजकर्म की पूजा करें। असली पूजा जनता के हितों का कार्य करना है।
मायावती ने सोमवार को कहा कि बीजेपी योगी आदित्यनाथ के अपने मठ पर चुनाव हार गई। बीजेपी के लोग मजबूर है कि प्रदेश के सीएम की कमी के कारण बीजेपी की लूटिया डूब गई।
सेंट्रल के सभी वरिष्ठ नेता और पीएम ने चुनाव से पहले कहा था कि प्रदेश के विकास के लिए धन की कमी नहीं होगी। लेकिन इस सरकार को बने हुए एक साल हों गए तो अब धन की कमी का बहाना बनाया जा रहा है। बीजेपी के लोग बोलते कुछ और है और सत्ता में आने के बाद करते विपरीत है। योगी सरकार विकास विरोधी है।
मायावती ने कहा योगी सरकार अपना ज़्यादातर समय धार्मिक कर्मकांडो और पूजा पाठ पर लगाते है। राज्यधर्म का सही उपयोग जनता की हितों और विकास के कार्य करने से होता है।
19th March, 2018