लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज़। राज्यसभा चुनाव में यूपी की 10 सीटों के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी हैं। चर्चा में बनी 10वीं सीट के लिए भाजपा की तरफ से अनिल अग्रवाल और बसपा की तरफ से भीमराव अंबेडकर मैदान थे। वहीं 8 सीट भाजपा और 1 सीट सपा की पहले से तय हो चुकी थी। हालांकि दोनों दलों(बसपा, बीजेपी) के पास पर्याप्त विधायक ना होने की वजह से कडा मुकाबला था। हालांकि बीजेपी ने अंत में क्रॉस वोटिंग में सफलता हासिल कर अपने 9वें प्रत्याशी अनिल अग्रवाल की जीत सुनिश्चित कर ली हैं।
भाजपा के 8 उम्मीदवार अरुण जेटली, अशोक बाजपेयी, कांता करदम, हरनाथ सिंह यादव, अनिल जैन, सकलदीप राजभर, विजय पाल सिंह तोमर, जीवीएल नरसिम्हा राव का चुना जाना पहले से ही तय माना जा रहा था। सपा से जया बच्चन की भी जीत पक्की थी। दरअसल आज शाम कुछ देर बाधित रहने के बाद शुरू हुई मतगणना में क्रास वोटिंग के चलते दो दो वोट रद कर दिए गए। इनमें एक वोट बसपा और एक भाजपा का रहा। इससे पहले क्रास-वोटिंग के बीच विधान भवन के तिलक सभागार में 11 प्रत्याशियों के लिए 400 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया। आज मतगणना शुरू होने से पहले बसपा की आपत्ति के बाद आयोग की अनुमति का इंतजार किया जा रहा था। आयोग की अनुमति के बाद मतगणना शुरू की गई। बसपा ने चुनाव आयोग में आपत्ति दर्ज कराई थी कि उनके विधायक अनिल सिंह ने अपना वोट दिखाकर नहीं दिया है।
उल्लेखनीय है कि बसपा विधायक अनिल सिंह के भाजपा के पक्ष में वोट देने से बसपा को तगड़ा झटका लगा है। सपा के साथ ही कांग्रेस तथा रालोद व दो निर्दलीय विधायकों की मदद से अपने प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा में भेजने के प्रयास में लगी बसपा प्रमुख मायावती को उनके ही विधायक से इतने तगड़े झटके की उम्मीद नहीं थी। उन्नाव जिले के बसपा विधायक अनिल ने मतदान के बाद अंतरात्मा की आवाज पर भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने की बात कही और बोले वह अंतरात्मा से आवाज आने के बाद अपने को रोक नहीं सके।
गिनती के दौरान सीएम योगी सदन में रहे मौजूद
मतदान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे समय विधानभवन में ही मौजूद रहें और पल पल की जानकारी लेते रहे। अपने विधायकों से अलग अलग मिले और शिकायतें भी सुनते रहें। सपा की ओर से रामगोपाल यादव, नरेश उत्तम, सुनील साजन व राजपाल कश्यप जैसे नेता डटे थे तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, सांसद प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया व संजय सिंह भी पार्टी कक्ष में बैठकर वोटिंग रूझान भांपते रहें। बसपा के सतीश मिश्र, रामअचल राजभर व उमाशंकर सिंह आदि सक्रियता बनाए थे। मतदान समाप्त होने के बाद दसवीं सीट पर दोनों तरफ से जीत के बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे।
23rd March, 2018