शनिवार को लालू को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद तेजस्वी ने कहा कि रांची के जेल में बंद मेरे पिता को जान का खतरा है । लालू के छोटे बेटे ने कोर्ट के फैसले पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करते हुए कहा कि लालू के बाहर रहते विरोधियों को चुनाव में जीत नहीं मिल सकती इसलिए उन्हें जेल में ही बंद रखने की लगातार साजिश रची जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि जनता की अदालत से लालू को न्याय मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा । उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू को बिहार की धरती से खदेड़ कर ही दम लेंगे और किसी भी कीमत पर बीजेपी के सपने को चूर करेंगे। तेजस्वी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा । चारा घोटाले से जुडे़ चौथे मामले में शनिवार को कोर्ट ने लालू प्रसाद को 14 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया है. चारा घोटाले से जुड़े कुल 6 मामलों में लालू के उपर केस चल रहा है जिसमें से चार में सजा का ऐलान हो चुका है ।
24th March, 2018