राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद पहली बार आयोजित मीडिया सम्मेलन में मायावती मीडिया पर काफी आक्रामक दिखी। उन्होने कहा कि आज मैं आपके हर सवालों का जवाब दूँगी। भाजपा ने जो सवाल बनाकर आपको दिये है उसका भी मैं खुलकर जवाब दूँगी। मायावती ने कहा मैं रोज चैनल देखती हूँ तरह तरह की खबरे मीडिया दिखाती रहती है। भाजपा के इशारे पर गेस्ट हाउस कांड को साजिश के तहत सपा बसपा गठबंधन को तोड़ने के लिए दिखाया जाता है। उन्होने मीडिया से स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा वाले मीडिया द्वारा चाहे जितनी साजिश करा ले 2019 में सपा बसपा गठबंधन होगा। दलितों पर आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा की नीति का स्वागत किया और कहा कि दलितो को आरक्षण पर आरक्षण भाजपा करती है तो हमें कोई एतराज नहीं है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान ही एक हेलीकाप्टर की आवाज सुनाई पड़ी, मायावती ने चुटकी लेते हुये कहा कि सपा बसपा के गठबंधन से मोदी और योगी इतना डर गए है कि हेलीकाप्टर लेकर चक्कर लगा रहे है।
24th March, 2018