पूर्व सीएम मायावती ने आज डीजीपी ओपी सिंह पर बहुत गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने मेरी हत्या की साजिश करनेके लिए ओपी सिंह को डीजीपी बनाया है। मायावती ने याद दिलाया कि ओपी सिंह वहीं पुलिस अधिकारी है जिनकी देखरेख में 2 जून 1995 को लखनऊ के गेस्ट हाउस में मेरी हत्या की साजिश की गई। बीजेपी दलित विरोधी है और वह दलितों के हित चाहने वाली बसपा को नेतृत्व के खिलाफ तरह-तरह की साजिश कर रही हैं। इसके पहले भी मुझे मरने की कोशिश कि गई थी।
24th March, 2018