लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी यूपीकोका बिल बुधवार को विधान परिषद में पास हो गया। हालांकि समाजवादी पार्टी की तरफ से विरोध के बाद भी इसे सदन में पास करा लिया गया। अब यह बिल राज्यपाल के पास जाएगा। राज्यपाल रामनाईक की मंजूरी के बाद इस बिल को कानून में शामिल कर लिया जाएगा। बता दें कि विधानसभा में मंगलवार को इसे दोबारा पास कराया गया था। जिसके बाद आज यानि बुधवार को इसे विधान परिषद में पास कर दिया गया।
समाजवादी पार्टी ने लगातार इस बिल का विरोध किया और सदन में हँगामा किया। विधान परिषद में सपा का संसोधन प्रस्ताव गिर जाने की वजह से बिल पास कर दिया गया। सपा एमएलसी ने इसमें बदलाव की बात रखी थी। सपा नेता अहमद हसन ने कहा कि इस बिल के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बिल पास होने के बाद भी हम इसका विरोध करेंगे। यह सवैधानिक अधिकारों का हनन हैं। विपक्ष के बहुमत के बाद भी इस बिल को पास कराया गया। विपक्ष का संसोधन भी पास नहीं हुआ।
28th March, 2018