बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साल नई मिसाल का जश्न मनाने बलरामपुर जनपद पहुंचे थे। उसी जनपद में जनता किस तरीके से बेहाल है और उसके साथ कैसे अमानवीय कृत व्यवहार हो रहे है उसका एक उदाहरण जिला अस्पताल बलरामपुर में देखने को मिला। जहां एक घायल महिला के इलाज के दौरान मौत हो जाने पर उसके परिवार को शव देकर उसके हाल पर छोड़ दिया गया। विडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है गरीब की इलाज के अभाव में मृत हो जाने पर शव परिजनों को देकर चिकित्सालय से भगा दिया गया। हद उस समय हो गयी जब शव ले जाने के लिए पीड़ित परिजनों ने चिकित्सालय से एंबुलेंस की मांग की। तब चिकित्सकों ने स्पष्ट मना कर दिया।
गरीब के साथ अमानवीय कृत देखें इस विडियो में--
31st March, 2018