लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में कुछ अराजक तत्वों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दी गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सभी जिलों में प्रशासन को महापुरुषों की प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये हैं।
सुबह घटना का पता चलने पर स्थानीय लोग नाराज हो गये और आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मूर्ति बदलने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। डुमरियागंज से भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पहुंचे और इस घटना को सपा और बसपा की साजिश करार दिया।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि खंडित मूर्ति को तत्काल बदला जा रहा है। साथ ही अज्ञात लोगों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने को गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों तथा जिला पुलिस प्रमुखों को अपने-अपने जिलों में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं।
वहीं इलाहाबाद के गंगा पार झूंसी क्षेत्र में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कथित तौर पर क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद क्षेत्र में आज तनाव का माहौल पैदा हो गया। बीती रात्रि अज्ञात लोगों ने झूंसी के त्रिवेणीपुरम कालोनी में लगी बाबा साहेब की प्रतिमा कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दी। सुबह स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
1st April, 2018