लखनऊ। उन्नाव महिला गैंगरेप मामले में पुलिस ने आरोपी विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन की आँख खुली और आज अतुल सिंह सेंगर समेत तीन अन्य लोगों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दिया हैं। बता दें कि पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद प्रशासन जागा। जिसके बाद एडीजी राजीव कृष्णा के आदेश पर आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए उन्नाव पुलिस ने एसओ अशोक सिंह समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और आरोपी बीजेपी विधायक सेंगर के 4 समर्थकों विनीत मिश्रा, शैलू, सोनू और बउवा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं विधायक कुलदीप सेंगर ने पीड़ितों पर कहा कि वह निम्न स्तर के लोग है मेरे ऊपर सभी आरोपों की जांच हो।
बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सामूहिक रेप का आरोप हैं। जिसके बाद सूबे की योगी सरकार में हड़कंप मच गया। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर सख्त रुख अख़्तियार किया। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं और लखनऊ एडीजी रैंक अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए। वहीं पीड़िता की बहन ने कुलदीप सिंह और अरुण सिंह का नाम बढ़ाने और उन्हें गिरफ्तार करने और इस मामले की सीबीआई जांच कर सभी आरोपियों को जेल भेजने की मांग की हैं।
आज सुबह डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने विधायक के भाई अतुल सेंगर और 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी। पुलिस अब इस मामले में कोई लापरवाही नहीं कर रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
10th April, 2018