नई दिल्ली। भारतीय शूटर अनीष भानवाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन शुक्रवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बना दिया। मात्र 15 साल के अनीष कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय हैं। वह इस टूर्नमेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। अनीस ने इससे पहले भी कई रेकॉर्ड बनाए है।
इससे पहले महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में भारत की तेजस्विनी सावंत ने रेकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 457.9 स्कोर हासिल करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का रेकॉर्ड बनाया। इस इवेंट का सिल्वर मेडल भी भारत के नाम रहा। अंजुम मुद्गल ने 455.7 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। भारत का यह 15 वां गोल्ड मेडल है।
फाइनल में अनीष ने 30 अंक हासिल किया। उन्होंने ग्लाग्सो-2014 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के डेविड चापमान की ओर से बनाए रेकॉर्ड को तोड़ दिया। इसी इवेंट में हालांकि नीरज कुमार को निराशा हाथ लगी है। वह 5वें नंबर पर रहे।
अनीष ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने का मनु भाकर का रेकॉर्ड तोड़ा। 16 वर्षीय मनु ने इस बार ही गोल्ड जीतकर रेकॉर्ड बनाया था। इससे पहले अनीष और नीरज ने यहां शुक्रवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। अनीष ने क्वॉलिफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया तो नीरज ने दूसरा।
14th April, 2018